वैरा सिटी ट्रांसपोर्टर एसडीएम साहब के आदेश का उड़ा रही धजिया

914
oplus_0

 

विवेक कुमार पांडे की खास रिपोर्ट 6264145214

 

नवागत कलेक्टर जिला सिंगरौली को अवगत कराना चाहता हूं कि

 

 

जिला सिंगरौली सिंगरौली जिले के ग्राम खनुआ चौराहा पर लगातार जाम लगा रहता है वैरा सिटी ट्रांसपोर्टर एक कनवाई के साथ 15 प्लस गाड़ियां निकलती है लगातार कई जगह जाम लगा रहता है आम पब्लिक को आने जाने की काफी समस्या होती है सही ढंग से नो एंट्री का पालन नहीं हो पा रहा है कुछ समय के लिए गाड़ियां रूकती हैं तो बीच रोड में खड़ी रहती है वैरासिटी के पास कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है आम पब्लिक का बस जाने की कितनी बड़ी समस्या होती है दोनों तरफ से गाड़ियां लगी रहती हैं जिला प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दें स्थाई पुलिस का भी बल्ले बल्ले रहता है गजरा बहरा में भी जाम लगा रहता है सरई में नो एंट्री का पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है आरटीओ विभाग इस पर विशेष ध्यान दें जिला प्रशासन कि इस रोड पर ध्यान आकर्षित पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है काफी धुल उड़ रहा है महेंद्र शुक्ला नींद में सो रहे