कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

82

 

सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र भ्रमण के दिए निर्देश

स्वास्थ्य संबंधित सभी पैरामीटरो में प्रगति लायेः-श्री गौरव बैनल

कलेक्टर भी औचक रूप से जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केन्द्रो का करेगे निरीक्षण

 

 

सिंगरौली 11 अक्टूबर कलेक्टर श्री गौरव बैनल के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य संबंधित पैरामीटरो की जानकारी हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में

 

स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभाग द्वारा जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का अमला क्षेत्रो का नियमित रूप से भ्रमण करे। साथ ही विभागो द्वारा संचालित किए जा रहे जन हित कार्यक्रमो एवं स्वास्थ्य संबंधित पैरामीटरो के तहत कार्य कर प्रगति लाना सुनिश्चित करे

 

कलेक्टर ने कहा कि मेरे द्वारा भी औचक रूप जिला अस्पताल सहित पीएसी एवं सीएचसी का निरीक्षण किया जायेगा निर्धारित समयो पर चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे एवं अपने दायित्वो का निर्वहन करे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शत प्रतिशत बच्चो का टीकाकरण एवं कुपोषित बच्चो को लक्ष्य के अनुरूप ब्लाकवार स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती कराई जाये। साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि धात्री एवं गर्भवती महिलाओ को पोषण आहार का वितरण किया जाना सुनिश्चित करेगे। साथ ही समय पर इनका टीकाकरण स्वास्थ्य चेकअप भी किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमो के माध्यम से शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से प्रकरणो का फालोअप करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि आगामी बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं उनके पैरामीटरो के प्रगति की जानकारी से अवगत कराये। तथा मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि एम्बुलेश, शव वाहन, जननी एक्सप्रेस की सेवाओ को मुहैया कराते समय किसी भी शुल्क की मांग न की जाये इस पर विशेष ध्यान दे साथ ही कोई भी प्रसव के लिए सूचना प्राप्त होते ही निर्धारित वाहन उपलंब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए कि राष्ट्रीय बाल सुरंक्षा कार्यक्रम अंतर्गत चितरंगी ब्लाक में कोर्डिनेटर नियुक्त कर जानकारी दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ में एनेमिया एवं हाईपर टेंसन की नियमित जॉच की जायें। साथ ही एएनएम आशा कार्यकर्ता एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर गर्भवती महिलाओ को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करे। सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।

बैठक के दौरान मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. पंकज सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।