अपने पुत्री 18 वर्ष से पूर्व एवं पुत्र का विवाह 21 वर्ष से पूर्व न करें महिला बाल विकास अधिकारी की अपील
सिंगरौली 30 अक्टूबर देव उठनी ग्यारस के अवसर पर बाल विवाह की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, सिंगरौली द्वारा डीपीओ श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में “लाड़ो अभियान“ चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त कर बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार दिलाना है। डीपीओ श्री गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य में सबसे बड़ी बाधा है।
उन्होने जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी या सूचना मिले, तो तुरंत महिला एवं बाल विकास विभाग, सिंगरौली या नजदीकी पुलिस को सूचित करें। उन्होने अपने अपील में कहा है कि अप अपनी पुत्री का विवाह 18 वर्ष से पूर्व एवं पुत्र का विवाह 21 वर्ष से पूर्व न करें । आप अपने बच्चों को स्वतंत्र रूप से खेलने कूदने एवं आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। आप सभी बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें। आप सभी नागरिको से यह भी अनुरोध किया जाता है कि बाल विवाह से सम्बंधित कोई भी सुचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर तत्काल करें। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मोबाइल नम्बरः-07805355404 एवं सम्बंधित अधिकारीयों के मोबाइल नंबर परियोजना अधिकारी शहरी मो. 9425177345 परियोजना अधिकारी ग्रामीण 01 मो. 9754246976 परियोजना अधिकारी ग्रामीण 02 एवं देवसर मो. 7974404631 परियोजना अधिकारी चितरंगी 01 एवं चितरंगी 02 मो. 8085833628 परिवीक्षा अधिकारी मो. 8871858545 बाल संरक्षण अधिकारी मो. 9584407086 वन स्टॉप सेंटर मो.9755348191 शाखा प्रभारी मो. 9770485090 पर भी आप बाल विवाह संबधी सूचना दे सकते हैं।




