नन्हा सा दिल अभियान के तहत अब 14 वर्षीय बालक अशीष के दिल का होगा ईलाज

319

 

कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समय पर दिलाया बालक को योजना का लाभ

सिंगरौली 16 अक्टूबर  कलेक्टर सभागार में जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री गौरव बैनल के पास दिल की बीमारी से ग्रसित 14 वर्षीय बालक आशीष कुमार के पिता श्रीं रोहिणी प्रसाद वैश्य ने अपने बालक का इलाज करवाये जाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। तथा बताया कि डॉक्टर ने उनके बच्चे के दिल में छेद बताया है जिसके ईलाज का खर्चा 6 से 8 लाख रुपये है मेरी अर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उक्त इलाज का खर्च वहन करने असमर्थ हू। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिंगरौली को तुरंत समय सीमा में प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे।

उक्त के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह ठाकुर ने तत्काल कार्यवाही करतें हुए प्रकरण को निराकृत करने हेतु स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शाखा को आदेशित किया, जिसके परिपालन में जिला डी.ई.आई.एम श्रीमती भूभारती ने तुरंत प्रकरण को नियमानुसार तैयार कर नन्हा सा दिल अभियान अंतर्गत पंजीकृत कर स्वीकृत करवाया अब 14 वर्षीय आशीष का दिल का इलाज निशुल्क नन्हा सा दिल अभियान अंतर्गत हो सकेगा