अदाणी फाउंडेशन ने 35 दिनों तक लगाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
तीन हजार ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने लिया शिविर का लाभ

सिंगरौली, 16 अक्टूबर, 2025: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन ने बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के आसपास 21 गांवों के दूर-दराज के क्षेत्रों में लगातार 35 दिनों तक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर लगभग दो हजार स्थानीय ग्रामीणों एवं 1000 स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ और उनकी टीम की ओर से मरीजों की आंखों की जांच के उपरान्त उन्हें निःशुल्क आवश्यक दवाइयां, चश्मा एवं उपयुक्त सलाह दी गयी।
स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के सहयोग से आयोजित इन नेत्र जांच शिविरों में स्थानीय समुदायों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के नेत्र जांच के लिए सुदूर गावों के अलावा विद्यार्थियों के लिए आठ गांवों बंधौरा, नगवा, करसुआराजा, करसुआलाल, सुहिरा, अमिलिया, रैला, खैराही स्थित शासकीय विद्यालयों में अलग से जांच शिविर लगाए गए थे ताकि यहां पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के आंखों की परीक्षण करने में सहूलियत हो और उनकी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने अदाणी फाउंडेशन के स्थानीय प्रमुख मनोज प्रभाकर के नेतृत्व में आयोजित इन नेत्र जांच शिविरों की काफी प्रशंसा की। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए ऐसे शिविरों का उद्देश्य नेत्र विकारों के बारे में जागरूकता फैलाना, बीमारियों का शीघ्र पता लगाना और मुफ्त में सुधारात्मक चश्मा प्रदान करना था। स्थानीय बच्चों के लिए इस शिविर का उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रारंभिक स्तर पर समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार प्रदान करना था, ताकि उनकी पढ़ाई में बाधा न आए। मेडिकल टीम ने बच्चों को नियमित नेत्र परीक्षण के महत्व के साथ-साथ आंखों की सेहत के लिए पौष्टिक आहार लेने और जंक फूड से बचने की सलाह भी दी।
अदाणी फाउंडेशन इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता पैदा करना चाहती है और वैसे जरूरतमंदों की मदद करना चाहती है, जो संसाधन के अभाव में सुदूर गांवों से निकलकर समय पर अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं ताकि काफी संख्या में स्थानीय किशोरियां, महिलाएं, बच्चे और आमलोग लाभान्वित हो सकें। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सुदूर गांव के जरूरतमंदों को काफी सहायता मिलती है और काफी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित होते हैं। उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकत्सकों की निगरानी में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।





