जिला सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन पर एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में जियावन थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं पुलिस टीम के द्वारा पशुओं से भरा 6 पिकअप पकड़ी गई
जियावन थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुख वीरों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम उमरहर लोहरा बाध में 6 पिकप वाहन में करीबन 36 भैंस लदी हुई थी विक्रेता करीबन 11 लोग थे सभी के विरुद्ध विधिपूर्वक कार्यवाही की गई है
विशेष योगदान- निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिह, उनि. यज्ञलाल वर्मा, सउनि. तेजबहादुर सिह, नरेन्द्र सिह. प्रआर.
आशीष व्दिवेदी, उमेश रावत, आर, दिनेश कुमार, खुम सिंह, रूपेश अलावा आर. सौरभ कुमार





