कुड़ारी ग्राम सभा में धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध बालू खनन तात्कालिक प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि पर लग रहे आरोप
संपादक विवेक कुमार पाण्डेय 6264145214

कुड़ारी /सोनभद्र। कुड़ारी ग्राम सभा में एक बार फिर अवैध खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद हैं जिसके कारण अवैध खननअवैध खनन जोरों पर चल रहा है। रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे भोर तक धड़ल्ले से अवैध बालू खनन किया जा रहा है सूत्रों के अनुसार यह खनन ग्राम प्रधान कुड़ारी व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराया जा रहा है विगत 5 वर्षों में कई बार प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान पर अवैध खनन का आरोप लगाया जाता रहा है ।प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जब इस बाबत पूछताछ की जाती है तो वे आइजीआरएस पोर्टल पर उनके द्वारा अवैध खनन की शिकायत कर खुद को बेबस दिखाई जाता है जिस ग्राम में ग्राम प्रधान बहुत आयात से जीत कर पद प्राप्त करता है वह यह कहे कि अवैध खनन करता हूं द्वारा जबरन वैध कारण कराया जा रहा है और वह बेबस है। यह बात गांव के किसी भी व्यक्ति को गले नहीं उतर रही उल्टा ग्राम वासियों के अनुसार ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिदिन द्वारा सारे नियम ताक पर रखकर धड़ल्ले से अवैध खनन जुगैल थाने के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के सहयोग से कराया जा रहा है । समाचार लगाने का उद्देश्य अवैध खननकर्ताओं पर त्वरित कार्यवाही एवं राज्य सरकार के भारी राजस्व क्षति को रोकना और शामिल सभी कर्मचारी व अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ खनन कर्ताओं पर अब तक किए गए अवैध खनन के राजस्व की वसूली है। देखना यह है कि सोनभद्र जिला प्रशासन व जुगैल थाना प्रशासन से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है जबकि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचारियों को किसी प्रकार बक्सा नहीं जाएगा ऐसा आदेश सर्व विदित है।





