हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गर्रा नाला कर्सुआ राजा समिति के द्वारा छठ पूजा घाट का व्यवस्था किया जा रहा है

273

 

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गर्रा नाला कर्सुआ राजा समिति के द्वारा छठ पूजा घाट का व्यवस्था किया जा रहा है जिसका व्यवस्थापक राममिलन जायसवाल संजय कुमार साह देवेंद्र मणि त्रिपाठी आशीष कुमार यादव एवं अन्य सदस्य शामिल है आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष जोरदार झांकी की व्यवस्था की गई है जोकि कलाकार कानपुर से पधारेंगे 27 अक्टूबर 2025 को आप सभी माता छठी मैया का आशीर्वाद लेने जरूर पधारे