किसान भाई जे फार्म एप के माध्मय से किराये पर ले सकते है ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र

54

 

सिंगरौली 14 अक्टूबर  सहायक यंत्री कृषि के द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले कि किसान भाई जे फार्म एप के माध्यम से अब ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रो को किराए पर ले सकते है। उन्होने बताया कि आनलाइन सेवा प्रदाय करने एवं सेवा प्राप्त करने हेतु जे फार्म सर्विसेज एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से सिंगरौली जिले के कृषक बंधु किराए पर क्षेत्र में उपलब्ध उन्नत कृषि यंत्रों एवं ट्रैक्टरों की आनलाइन बुकिंग कर सेवा प्राप्त कर सकते है एवं ऐसे कृषक बंधु जिनके पास ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रो की उपलब्धता है वो कृषको को ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों का आनलाइन बुकिंग प्राप्त कर सेवा प्रदाय कर सकते है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से खेती में मशीनो की उपलब्धता आसान होगी एवं कृषक समय पर उन्नत कृषि यंत्र उपयोग कर पैदावार बढ़ा अधिक लाभ प्राप्त कर सकेगें।

उन्होने बताया कि वर्तमान में सिंगरौली जिले में जे फार्म सर्विसेज एप पर कुल 2752 कृषक, 168 कृषि यंत्र सेवा प्रदाता एवं 12 निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र पंजीकृत है। जे फार्म सर्विसेज एप की सुविधा एम.पी. किसान एप से भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जे फार्म एप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रो को किराये पर सेवा प्रदाय अथवा प्राप्त करने हेतु आनलाइन बुकिंग सुविधा का लाभ लेकर ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रो की उपलब्धता को आसान बनाए, फसलो की पैदावार बढ़ाएं एवं खेती में अधिक लाभ कमाएं।