जन सुनवाई में पहुचे 75 वर्षीय बुजुर्ग जगजीवन सिंह की कलेक्टर ने सुनी फरियाद

170

 

जन सुनवाई में ही कार्यवाही करते हुयें बुजुर्ग को श्रवण कराया उपलंब्ध

सिंगरौली 14 अक्टूबर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री गौरव बैनल के पास ग्राम भर्रा पोस्ट कर्थुआ तहसील चितरंगी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग जगजीवन सिंह अहिरवार ने जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर को अपना आवेदन देते हुये अवगत कराया कि मेरी उम्र 75 वर्ष हो गई मुझे सुनने में समस्या आ रही है जिस कारण मै अपने दैनिक कार्यो को करने में असमर्थ हो गया हू। बुजुर्ग ने कहाकि मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है मुझे श्रवण यंत्र दिलाया जाये।

कलेक्टर श्री बैनल ने बुजुर्ग की समस्याओ को सुनने के पश्चात जन सुनवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बुजुर्ग तत्काल श्रवण यंत्र उपलंब्ध कराये। जन सुनवाई में ही अपनी समस्या का समाधान होने से एवं फिर से सुनने की समस्या का निदान होने पर बुजुर्ग श्री अरिवार ने खुशी जाहिर करते हुये कलेक्टर श्री बैनल के प्रति अपना स्नेह प्रकट किया।