छठ पूजा समिति कर्सुआ राजा र्गरा नाला
आस्था और विश्वास का यह छठ पर्व दिनों दिन अपने आप में भव्य होता जा रहा है..बिहार से लोक ख्याति प्राप्त कर आज देश के कोने कोने तक यह महापर्व अपने पांव पसार चुका है…
इसी तारतम्य में सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कर्सुआ राजा में इस भव्य और दिव्य पर्व का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने छठी माता का व्रत कर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई
ऐतिहासिक रहा छठ पर्व -वरिष्ठ पत्रकार राममिलन जायसवाल की हुई सराहना
ऐसे तो कोई भी व्रत सनातनीयों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता लेकिन इन दिनों छठ पर्व एक ऐतिहासिक रूप धारण करते नजर आ रहा है…
स्थानीय श्रद्धालुओं की मानें तो छठ पूजा समिति का अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राममिलन जायसवाल एवं सचिव संजय कुमार साह एमं कोषाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने जिस तत्परता से लोगों के लिए छठ घाट पर टेंट,लाइट,भजन जागरण, कंबल दान इत्यादि की व्यवस्था कराई गई वो अपने आप में मानवता और समाज सेवा की मूर्त रूप है





