वैरा सिटी ट्रांसपोर्टर कौन है यह महेंद्र शुक्ला आदेश का उड़ा रहा धज्जियां

340
oplus_0

 

6264145214

सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र का मामला है वैरा सिटी ट्रांसपोर्टर द्वारा कोयला शिफ्टिंग में माननीय एसडीएम द्वारा एक साथ अधिकतम 10 कोल वाहन की अनुमति दी गई है वैरा सिटी ट्रांसपोर्टर जो आगे आगे स्वयं चलते हुए लगातार 15 प्लस गाड़ियों को एक साथ ले जाता है जबकि गाड़ियों के एक साथ जाने से लगातार कितनी घटनाएं होती जा रही हैं गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि कई बार मना करने पर भी अत्यधिक धूल उड़ाते हुए जाते हैं और महेंद्र शुक्ला द्वारा इन गाड़ियों को धड़ल्ले से ले जाया जाता है बोलने पर विवाद की स्थिति बनती है। एसडीएम साहब के आदेश का धज्जियां उड़ाते हुए यह गाड़ियां जाती है। अभी तक ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह देखने वाली बात होगी समाचार का उद्देश्य सरई पुलिस ने इसको संज्ञान ले।