एक बार फिर हुई कार्यवाही शासकीय उचित मूल्य दुकान पर

358

 

स्टॉक जांच के दौरान लगभग 111 क्विंटल 49 किलोग्राम अनाज की मिली कमी

सिंगरौली 20 अक्टूबर कलेक्टर  गौरव बैनल के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सरई तहसील स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान रजनिया का तहसीलदार सरई श्री चन्द्रशेखर मिश्रा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान के स्टॉक में 111 क्विंटल 49 किलोग्राम अनाज की कमी पाई गई । स्टाक में 66 क्विंटल 16 किलोग्राम गेहूं , 45 क्विंटल चावल सहित 38 किलोग्राम शक्कर जिनकी कुल अनुमानित किमत 2 लाख 75 हजार 700 रूपये है की हेराफेरी पाई गई । जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता रामकुशल कुशवाहा कुशवाहा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 316 (2) 316 (5) 3/7 के तहत एफ.आई.आर दर्ज कराई गई नया कलेक्टरआने से लगातार उचित मूल दुकान पर कार्यवाही की जा रही है