राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरई में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई तहसीलदार द्वारा कराई गई शपथ

139

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरई में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई तहसीलदार द्वारा कराई गई शपथ

 

सिंगरौली जिले सरई तहसील क्षेत्र देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए देश के नागरिकों के एकजुट होकर देश के विकास के कार्य करने के लिए संपूर्ण देश में एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में तहसील सरई अंतर्गत आज प्रातः तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा, थाना प्रभारी सूरज सिंह के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र नगर परिषद के पार्षद महाविद्यालय के प्राचार्य, राजस्व विभाग के पटवारी, स्थानीय नागरिकों द्वारा थाना सरई से लेकर बावनदास चौराहा, रेलवे तिराहा से लेकर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी के पश्चात राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ तहसीलदार सरई द्वारा कराई गई। रन फॉर यूनिटी में दौड़ने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को शील्ड से सम्मानित भी किया गया। देश के प्रति सरई प्रशासन, पुलिस एवं आम जनता ने एकता और अखंडता बनाए रखने की प्रतिबद्धता और निष्ठा को प्रदर्शित किया।