सिंगरौली 2 नवम्बर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई असमय वर्षा के कारण खेतों में धान की फसल को नुकसान पहुँचा है। उक्त स्थिति में किसानों को राहत प्रदान करने हेतु फसल में एक निश्चित प्रतिशत की हानि होने पर नियमानुसार राहत हेतु आवश्यक कार्यवाही की जानी है। उक्त को दृष्टिगतर रखते हुयें कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अपने उपखण्ड क्षेत्र में राजस्व तथा कृषि विभाग के संयुक्त दल का गठन कर समस्त पटवारी हल्कों में क्षेत्रीय अमले द्वारा संयुक्त रूप से फसल हानि का सर्वेक्षण तत्काल कराएँ मुझे जानकारी दिया जाए। सर्वेक्षण में फसल की स्थिति, क्षति का प्रतिशत, प्रभावित क्षेत्रफल आदि का वास्तविक आकलन सुनिश्चित किया जाए। सर्वे को पारदर्शी बनाने के लिए फ़ोटो तथा वीडियो को साक्ष्य के रूप में अंकित कर प्रतिवेदन का हिस्सा बनाएँ अच्छे से निरीक्षण किया जा
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि यह भी सुनिश्चित करें कि संयुक्त प्रतिवेदन स्पष्ट, प्रमाणिक एवं समयबद्ध रूप से तैयार कर इस कार्यालय में यथाशीघ्र प्रस्तुत किया जाए, ताकि शासन के निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कार्यवाही संपादित की जा सके।





