खबर का हुआ असर फिलहाल काम बंद कर दिया गया है 

305

खबर का हुआ असर फिलहाल काम बंद कर दिया गया है 

 

संपादक विवेक कुमार पाण्डेय 6264145214

कुड़ारी/ सोनभद्र। सिंडिकेट द्वारा बालू का अवैध खनन फिलहाल बंद कर दिया गया है यह कोई नया मामला नहीं है क्योंकि जब भी यदि कोई खबर निकालता है या किसी प्रकार अधिकारियों का दौरा होता है तो काम बंद कर दिया जाता है फिलहाल काम बंद कर दिया गया है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि प्रतिदिन इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन जो किया गया उसकी क्षति पूर्ति कैसे हो पाएगी क्योंकि इस तरह के खनन का न कोई हिसाब होता है और ना ही लोग मुखर होकर सामने आते हैं यह तो सजग मीडिया का कर्तव्य है जिसके कारण खबरें और ऐसे फोटो वीडियो बन जाते हैं इमानदार पत्रकारिता के कारण ऐसी खबरें प्रकाशित हो पाती है अन्यथा इस भ्रष्ट व्यवस्था और बड़े सिंडिकेट का विरोध हर कोई नहीं कर पता है या करना ही नहीं चाहता है इस तरह के अवैध खनन का दर्द वह व्यक्ति समझ सकता है जब मां बच्चे को सुलाने का प्रयास करें और उसी समय रात के 12:00 बजे ट्रैक्टर की गड़गड़ाहट और इसमें शामिल गुमराह युवा लगभग 30 40 बाइकों से निगरानी रखते हैं और अलग-अलग चौराहों पर टुकड़ियों में बट कर खतरे को बताते हैं फिलहाल कुछ भी हो खनन बंद कर देना और फिर चालू कर देना यह किसी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि ऐसे लोगों को इचिन्हित कर उन पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति अवैध खनन करने से पहले 10 बार सोचे। देखना यह है कि कितने दिन यह अवैध खनन बंद रहता है और जब खुलेगा तो इन पर क्या कार्रवाई की जाती है। सम्मिलित सभी भ्रष्टाचार्यों पर राजस्व 36 सहित दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में अवैध खनन कर्ताओं को भय रहे और ऐसी गलती ना करें।