
सिंगरौली आज देर रात्रि सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया ने अवैध रूप से खनिज का परिवहन करते 5 वाहन किए जप्त
जिन्हे सुरक्षित कोतवाली, विंध्यनगर, जयंत चौकी कराया गया खड़ा
खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने दी जानकारी
खनिज नियम के तहत होगी कार्यवाही
अवैध खनन कारोबारी हुए अंडर ग्राउंड
क्षेत्र में किसी भी हाल में नही चलेगा अवैध खनन
कलेक्टर गौरव बैनल के आदेश व खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल की मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही
आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
खनिज अधिकारी
आकांक्षा पटेल
जिला खनिज अधिकारी से अनुरोध है कि जिस प्रकार से कार्रवाई की जा रही है जिस प्रकार से कार्यवाही कि जारी हैं
माना जाता है कि हर थाना चौकी के अंतर्गत अवैध रेत का परिवहन होता है कड़ी नजर रखना होगा जिला खनिज अधिकारी को तभी जाकर संपूर्ण सफलता मिल सकती है





