घटिहटा ग्राम सभा के विकास कार्यों में भारी अनियमितता एवं खुले भ्रष्टाचार का लगाया आरो
संपादक विवेक कुमार पाण्डेय 6264145214
चोपन/सोनभद्र। सोनभद्र के चोपन ब्लाक में स्थित ग्राम सभा घटिहटा जाता में विकास कार्यों को लेकर भारी अनियमित एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला है ऐसा घाटिहटा निवासी श्री रोहित तिवारी ने ग्राम प्रधान वह ग्राम सचिव सहित सप्लायर पर लगाया आरोप श्री रोहित तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा घटिहटा में विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान ग्राम सचिव व सप्लायर तथा इससे जुड़े हुए समस्त जांच कर्ता अधिकारी के मिले-जुले होने के कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और गांव में हुए तमाम विकास करारियों जो की ग्राम पंचायत निधि से हुए हैं उसमें भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा ग्राम विकास के लिए पर्याप्त धन देने के बावजूद घटिहटा ग्राम सभा में भ्रष्टाचारियों के गठजोड़ ने पूरे जनपद को बदनाम कर दिया अगर घटिहटा ग्राम सभा के सभी कार्यों की जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार स्वयं परिलक्षित होगा और उनके पास कुछ ऐसे पुख्ता सबूत है जिन्हें वह कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए जिले के छोटे बड़े सभी संबंधित अधिकारियों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक शिकायत की गई है श्री रोहित तिवारी एक युवा समाजसेवी हैं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहते हैं इसी क्रम में घटिहटा ग्राम सभा का भ्रष्टाचार देखकर उनसे रहा नहीं गया और वह सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को किस तरह तार तार करके विकास कार्यों की बली दी जा रही है।यह आप घटिहटा ग्राम सभा में देख सकते हैं और उनके पास ऐसे पुख्ता सबूत है जो कोई भी जिले का उच्च अधिकारी देख सकता है किंतु उससे पहले वह उन सभी को न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहते हैं जिससे भ्रष्टाचार के बढ़ते पैर को जड़ से समाप्त कर दिया जाए और भ्रष्टाचार से जुड़े हुए संबंधित सभी भ्रष्टाचारियों को जीरो टॉलरेंस नीट के तहत उचित दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़े।





