नीति आयोग के अपर सचिव ने आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कोरांव

30

नीति आयोग के अपर सचिव ने आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कोरांव एवं बहरिया के सूचकांक को शत प्रतिशत संतृप्त करने हेतु सूचकांक के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक

 

सम्पूर्णता अभियान में बहरिया ब्लाक में सभी 6 सूचकांको में से 6 सूचकांकों को संतृत्प करने तथा कोरांव ब्लाक में 6 सूचकांको के सापेक्ष 5 सूचकांकों के संतृत्प्त पाये जाने पर अपर सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की

 

नए नवाचारों को चिन्हित कर उसकी कार्य योजना बनाकर नीति आयोग को करें प्रेषित

 

आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए कोरांव एवं बहरिया ब्लाक को बनाया जायेगा स्वस्थ, समर्थ व समृद्ध

 

प्रयागराज। भारत सरकार नीति आयोग के अपर सचिव रोहित कुमार एवं नीति आयोग के परामर्शदाता आदित्य शर्मा द्वारा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह के साथ आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कोरांव एवं बहरिया के सूचकांक को शत प्रतिशत संतृप्त करने हेतु सूचकांक के सभी अधिकारियों के साथ संगम सभागार में बैठक करते हुए गहन समीक्षा की गयी, जिसमें विकासखंड बहरिया के 40 में से 30 तथा कोरांव के 27 सूचकांक राज्य औसत एवं राष्ट्रीय औसत में अधिक की प्रगति पाई गई।

समीक्षा में विकासखंड बहरिया एवं कोरांव में कम वजन के बच्चों के सूचकांक में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन की जांच के सूचकांक को मानक के अनुसार शत-प्रतिशत संतृप्त कराये जाने के लिए कहा। अपर सचिव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में विद्यालयों के शौचालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं उसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो शौचालय बन गये है, वे क्रियाशील रहे। उन्होंने टीकाकरण में शत प्रतिशत की प्रगति पाए जाने एवं बैंकिंग टच प्वाइंट में अच्छी प्रगति पाये एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति अच्छी पाई जाने पर अपर सचिव द्वारा जिलाधिकारी एवं उनकी टीम की सराहना भी की गई। इसके साथ ही साथ सम्पूर्णता अभियान में बहरिया ब्लाक में सभी 6 सूचकांको में से 6 सूचकांकों को संतृत्प करने तथा कोरांव ब्लाक में 6 के सापेक्ष 5 सूचकांकों को संतृत्प्त पाये जाने पर अपर सचिव के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

अपर सचिव द्वारा बैठक में सूचकांक से संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी एक साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने नए नवाचारों को चिन्हित कर उसकी कार्य योजना बनाकर नीति आयोग को प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार अंतिम व्यक्ति को विकास का लाभ मिले, सभी सुविधाएं उपलब्ध रहे, यहीं इस योजना का उद्देश्य है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक दोनों विकासखंड के खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।