अदाणी फाउंडेशन की पहल — महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान की दिशा में एक सशक्त कदम

47

 

 

*सिंगरौली, 31 अक्टूबर  ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने और बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के आसपास के गाँवों में स्तन कैंसर, माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस मुहिम का उद्देश्य न केवल स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव करना है, बल्कि समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत धारणाओं को दूर करना और महिलाओं व किशोरियों को स्वस्थ जीवन के लिए सही जानकारी देना भी है। पिछले एक महीने में आयोजित कई स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अब तक 350 से अधिक स्थानीय महिलाएं और 240 किशोरियाँ लाभान्वित हो चुकी हैं।

 

इन शिविरों में स्तन कैंसर की जाँच के साथ-साथ ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। प्रतिभागियों को नि:शुल्क दवाइयाँ और सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए। रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल टीम ने प्रत्येक मरीज को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श दिया। डॉ. सरिता और डॉ. इमिता के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने स्कूली छात्राओं से अपील की कि वे अपने घर और समाज में महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएँ।

 

कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लेकर स्तन कैंसर से बचाव के उपाय और स्व-परीक्षण की विधियाँ सीखीं। विशेषज्ञों ने बताया कि आज कैंसर का सफल उपचार संभव है, बशर्ते इसकी पहचान समय रहते हो। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे डर या झिझक छोड़कर अपने लक्षणों के बारे में डॉक्टर और परिवार से खुलकर बात करें, ताकि बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में ही समाप्त किया जा सके।

 

अदाणी फाउंडेशन न केवल नि:शुल्क मेडिकल जांच और कैंसर रोकथाम शिविरों का आयोजन कर रहा है, बल्कि महिलाओं को स्तन स्व-परीक्षण के तरीकों की भी जानकारी दे रहा है, जिससे वे स्वयं अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ले सकें। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की है। उनका कहना है कि पहले उन्हें जांच के लिए मीलों दूर स्वास्थ्य केंद्रों तक जाना पड़ता था, जबकि अब फाउंडेशन उनके गाँवों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचा रहा है।

 

इन अभियानों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, ऑन्कोलॉजिस्ट, स्वास्थ्य शिक्षक और अदाणी फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। अदाणी फाउंडेशन की टीमें आसपास के गाँवों और स्कूलों में जाकर 8वीं कक्षा से ऊपर की छात्राओं को मासिक धर्म, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियाँ देती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ जानकारी और जागरूकता का अभाव अक्सर महिलाओं को बीमारियों की ओर धकेल देता है, वहाँ अदाणी फाउंडेशन की यह पहल उम्मीद और स्वास्थ्य का संदेश लेकर आई है। भविष्य में भी फाउंडेशन का लक्ष्य ऐसे और कार्यक्रमों के माध्यम से हर महिला को जागरूक, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाना है।