नगर निगम अध्यक्ष के अध्यक्षता में परिषद की विशेष बैठक आयोजित

120

 

एक राष्ट्र एक चुनाव, आत्म निर्भर भारत सकल्प तथा जीएसटी सुधार के समर्थन का प्रस्ताव पारित

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर को 200 बेड की अतिरिक्त स्वीकृती मिलने पर मुख्यमंत्री के प्रति सदन ने धन्यवाद किया ज्ञापित

सिंगरौली 24 अक्टूबर नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, सांसद प्रतिनिधि संतोष बर्मा, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के उपस्थिति में आज निर्धारित समयानुसार विशेष परिषद की बैठक आयोजित हुई। परिषद बैठक का प्रारंभ परम्परानुसार राष्ट्रगान के साथ किया गया। तत्पश्चात परिषद के एजेंडा विंदुओ में शामिल प्रस्तावो पर विस्तार से चर्चा की गई।

परिषद बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव, आत्म निर्भर भारत सकल्प हर घर स्वादेसी तथा जीएसटी रिफार्म के समर्थन का प्रस्ताव चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में सर्व प्रथम एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध चर्चा करते हुये बताया गया कि लोकसभा विधानसभा सहित नगरीय निकायो के चुनावो को एक साथ कराने के बार बार आचार संहित लागू होने से जो समय बर्बाद होता होता है एक ही बार चुनाव होने से उनमे लगने वाले समय का सदुपयोग किया जा सकेगे। वही हर घर स्वदेसी आत्म निर्भर भारत से परिकल्पना को साकार करने में नगर निगम के योगदान पर चर्चा करते हुयें निणर्य लिया गया कि नगरीय क्षेत्र के छोटे व्यापरियों स्व सहायता समूह की सदस्यो सहित छोटे छोटे व्यापर करने वाले व्यापरियो को सुगमता के साथ ऋण उपलंब्ध कराया जाये। वही यह भी निणर्य लिया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई छूट नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक नगारिक को लाभ मिले इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराया जाये उपरोक्त तीनो प्रस्तावो को परिषद में सर्वसम्मति से पारित करने का निणर्य लिया गया।

परिषद की बैठक उपस्थित विधायक रामनिवास शाह ने बताया कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है ।विधायक श्री शाह ने बताया कि मुख्य्मंत्री ने सिंगरौली जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर को 200 बिस्तर से 400 बिस्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है । विधायक श्री शाह ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार जताते हुए जिले भर के आम लोगों को बधाई दी है। जिस पर परिषद बैठक में उपस्थित समस्त पार्षद द्वारा मेज थपथापकर मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

परिषद बैठक में उपस्थित पार्षदो द्वारा वार्डो में गैस पाईप लाईन तथा सीवरेज कार्य के दौरान सड़को के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया गया। जिस पर नगर निगम अध्यक्ष द्वारा आयुक्त को इस आशय का निर्देश दिया गया कि गैस पाईप लाईन, सीवरेज के संविदाकारो की संयुक्त बैठक आयोजित कर उन्हे निर्देशित किया जाये कि कार्य के दौरान क्षतिर्ग्रस्त होने वाली सड़को को तत्काल सुधार कराये नगरीय क्षेत्र में निवासरत नागरिको को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।नगर निगम अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी एक मात्र लक्ष्य नगरीय क्षेत्र में निवासरत नागरिको को शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं, शहर के विकास कार्यो को समय पर पूर्ण कराने का होना चाहिए। किसी भी नगर का विकास तभी संभव है जब केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सामुचित योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुचे।

उन्होने परिषद में उपस्थित सभी पार्षदो से आग्रह किया कि अपने अपने वार्डो के समुचित विकास के लिए मन लगाकर तत्परता के साथ कार्य करे एवं मूलभूत आवश्यकतओं को चिन्हित कर उनसे अवगत कराये ताकि आवश्यकताओ की पूर्ति की जा सके।परिषद बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदो के द्वारा भी नगर विकास के संबंध मे अपने अपने आवश्यक सुझाव दिए गए। तत्पश्चात निगम अध्यक्ष के द्वारा अनिश्चित काल तक के लिए परिषद को स्थगित करने की घोषणा की गई।परिषद बैठक में पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, भारतेन्दु पाण्डेय, आषीश बैस, राम नरेश शाह,संतोष शाह,राम मिलन भारती, श्रीमती अनार कली, लालसा यादव, उर्मिला सिंह, चंदा देवी, कमलेश बर्मा,अनुष्का यादव, श्याम कुमारी शर्मा देवमती बाबू नंदन बंसल राजबहादुर पनिका , सावनमति कुशवाहा ,सहित नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, सहाकय आयुक्त रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।