प्रशासन की तत्परता से हुआ ग्रामीणों का आक्रोश शांत – खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में आई सुधार की दिशा

332

प्रशासन की तत्परता से हुआ ग्रामीणों का आक्रोश शांत – खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में आई सुधार की दिशा

 

कलेक्टर सिंगरौली गौरव बैनल के निर्देशन में जिलेभर में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। तहसील सरई अंतर्गत ग्राम छमरछ में उचित मूल्य दुकान पर खाद्यान्न वितरण को लेकर उत्पन्न असंतोष की जानकारी प्राप्त होते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।

तहसीलदार सरई श्री चन्द्रशेखर मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने POS मशीन एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच की तथा ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुना।

ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि अगस्त माह का राशन अब तक नहीं मिला तथा विक्रेता द्वारा व्यवहार में अभद्रता की जा रही है। इस पर तहसीलदार ने विक्रेता रवि जायसवाल को कड़ी चेतावनी दी और निर्देश दिए कि भविष्य में जनता के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए समय पर एवं पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए।

 

तत्काल प्रभाव से दुकान का ताला खुलवाकर वितरण कार्य आरंभ कराया गया। तहसीलदार ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि महिलाओं एवं वृद्धजनों को प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण किया जाए।

 

साथ ही समिति प्रबंधक महुआ गांव श्री छात्रधारी जायसवाल को निर्देशित किया गया कि अगस्त माह के स्टॉक, वितरण एवं POS मशीन की संपूर्ण रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।

 

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, ग्राम सरपंच, पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं स्थानीय अमला उपस्थित रहा।

 

प्रशासन की तत्परता और संवेदनशील पहल के कारण ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ तथा वितरण व्यवस्था में नया विश्वास एवं पारदर्शिता स्थापित हुई है।