सोनभद्र के घटिहटा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला फर्जी मजदूरों को मिल रहा भुगतान
संपादक विवेक पाण्डेय 6264145214
सोनभद्र के चोपन ब्लाक में स्थित ग्राम सभा घटिहटा में विकास कार्यों को लेकर भारी अनियमित एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला है यहां कई कार्यो में फर्जी मजदूरों को भुगतान मिलता रहा।किंतु समस्त जांच अधिकारी खामोश बने रहे। ग्राम सभा घाटिहटा के महालपुर निवासी श्री रोहित तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा घटिहटा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है क्योंकि कार्यों में अनियमित ,घटिया सामग्री और पुराने कार्यों को नवीनीकरण के नाम पर धन उगाही की गई है साथ ही मजदूरों का व मिस्त्रीयों का फर्जी तरीके से मस्टरोल भरकर भुगतान कराया गया है।कई ऐसे मामले हैं जिनमें यह भ्रष्टाचार प्रदर्शित हो रहा है और स्पष्ट दिखाई पड़ता है कि भ्रष्टाचार में सम्मिलित समस्त जांच अधिकारी वह ग्राम प्रधान ग्राम सचिव ने सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जो जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सभी कार्यों को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराना चाहते हैं किंतु समाजवादी पार्टी मानसिकता के लोगों द्वारा अच्छे विकास नीतियों को भी भ्रष्टाचार पोषित कर समाज में सरकार की छवि खराब कर रहे हैं जबकि योगी सरकार व मोदी सरकार कितना ही धन ग्राम में विकास के लिए दे रही है बावजूद इसके विकास करने की बजाय ग्राम प्रधान ग्राम ,सचिव व समस्त जांच करता अधिकारी गण उससे लाभान्वित हो रहे हैं या यूं कह सकते हैं की ग्राम विकास की ओर अग्रेषित ना होकर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सहित समस्त जांच करता अधिकारी गण द्वारा स्वयंविकास कार्य कर्य की ओर अग्रेषित है । श्री तिवारी ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना एक बहुत बड़ा संघर्ष है क्योंकि भ्रष्टाचार पोषित अधिकारी गण व समाज के भ्रष्ट जनप्रतिनिधि बड़े पैमाने पर फल फूल रहे हैं और आम आदमियों को गाजर मूली की तरह समझते हैं फिलहाल जो भी हो इस योगी शासन में भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ मुहिम छेड़ कर माननीय मुख्यमंत्री तक संदेश पहुंचाना है जिससे उनके द्वारा दिए गए समस्त धन का प्रयोग ग्राम विकास में सजगता से हो सके साथ ही ऐसे तमाम अधिकारी गण वह जनप्रतिनिधि जो भ्रष्टाचार पोषित हैं उन पर दंडात्मक कार्रवाई हो।





