नगर निगम आयुक्त ने किया वार्ड 38 तुलसी का भ्रमण

36

 

सड़क, नाली, बिजली-पानी सहित मूलभूत समस्याओ का तत्काल सुधार करने के दिए निर्देश

 

सिंगरौली 29 अक्टूबर 2025/ नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा आज नगर निगम के वार्ड नं. 38 तुलसी का भ्रमण कर वार्ड मे चल रहे निर्माण कार्यो सहित सड़क, नाली आादि निरीक्षण का निरीक्षण कर अधिकारियो को समय पर निर्माण कार्या को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्दश दिया गया। निगमायुक्त ने इस दौरान दौरान वार्ड वासियों संवाद किया जिस पर वार्ड के नागरिको द्वारा आयुक्त को सड़क, नाली, बिजली और पानी की समस्याओं के बारे मे अवगत कराया गया। जिस निगमायुक्त ने संबंधित क्षेत्र के सहायक एवं उपयंत्री को निर्देश दिया गया कि वार्ड कि ऐसे सड़क जो बारिस के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई उनका प्रक्कलन तैयार कर तत्काल सुधार कार्य कराये साथ ही जहा पर नाली निर्माण की आवश्यकता है ऐसे स्थलो को भी चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कराये।

निगमायुक्त के द्वारा वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वार्ड में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था का प्रबंध करे साथ ही नाले नालियो की सफाई कराकर उनमें कीटनाशक दवाओ का छिड़काव भी कराये।

निगमायुक्त श्रीमती प्रधान के द्वारा वार्डवासियों को आश्वस्त किया गया कि वार्ड की सभी मूलभूत आवश्यकताओ को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जायेगा। साथ ही उपस्थित अधिकारियो को भी निर्देश दिया गया कि अपने अपने वार्डो की लगातार मानीटरिग करे वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियो से समन्वय बनाकर वार्डो में आवश्यकता अनुसार कार्य कराये। उन्होने कहा कि मेरा निरंतर प्रयास है कि वार्ड का सर्वांगीण विकास हो तथा आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद एवं आपीलीय समिति सदस्य श्री अनिल बैस, नगर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय सहित संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।